कोलकाता में आग से दो महिलाओं की मौत, बड़ा बाजार में भी लगी आग

दक्षिण कोलकाता के एक मकान में आग लगने से मां-बेटी की मौत हो गयी;

Update: 2020-07-05 14:33 GMT

कोलकाता। दक्षिण कोलकाता के एक मकान में आग लगने से मां-बेटी की मौत हो गयी जबकि बड़ा बाजार इलाके के कैनिंग स्ट्रीट स्थित गहनों एवं प्लास्टिक वस्तुओं के थोक बाजार वाली एक बहुमंजिली इमारत में रविवार को भीषण आग लग गयी।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक शहर के मध्य स्थित बहुमंजिली इमारत में आग बुझाने के काम में अग्निशमन विभाग के करीब 10 दमकल को लगाया गया । इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक आज सुबह नौ बजे इमारत की चौथी मंजिल से आग की चिंगारी निकलते दिखाई दी। फिर आग की लपटों और धुएं से ऊपर की मंजिलें ढक गयीं। घना इलाका होने के कारण दमकलकर्मियों को आग पर काबू पाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

इस बीच दक्षिण कोलकाता के प्राणश्री इलाके में स्थित एक मकान की पहली मंजिल में शनिवार को आग लगने से 62 वर्षीय सोमा मित्रा और उनकी बेटी 42 वर्षीय काकोली मित्रा की मौत हो गयी। दो मंजिला इस मकान के भूतल पर रहने वाले लोगों ने समय रहते बाहर निकल कर अपनी जान बचा ली जबकि मां-बेटी आग की शिकार बन गयीं। 

Full View

Tags:    

Similar News