दिल्ली-एनसीआर में वाहन चोरी करने वाले गैंग के दो शातिर गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने एनसीआर में दोपहिया वाहन चोरी करने वाले गैंग के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है;

Update: 2024-06-24 22:13 GMT

नोएडा। नोएडा पुलिस ने एनसीआर में दोपहिया वाहन चोरी करने वाले गैंग के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 8 वाहन बरामद हुए हैं। पकड़े गए दोनों आरोपी ग्रेजुएट हैं और पैसों की लालच में गाड़ियों को चुराकर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर बेचते थे।

पुलिस के मुताबिक सूरज सिंह और हर्ष पांडेय उर्फ मौसम को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से चोरी की 5 मोटरसाइकिल और 3 स्कूटी बरामद की गई।

पूछताछ में दोनों ने बताया कि गाड़ी चुराने के बाद उसे नोएडा के सेक्टर-8 में खंडहर में छुपा देते थे। पुलिस ने उसी जगह से चोरी की गाड़ियों को बरामद किया।

एडिशनल डीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया है कि दोनों आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं और दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा में चोरी करते थे। गैंग के सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। दोनों चोर ग्रेजुएट हैं। एक ने बीए और एक ने बीकॉम कर रखा है। दोनों मौज-मस्ती के लिए गाड़ियों की चोरी करते थे।

Full View

Tags:    

Similar News