औरैया में 2 शातिर अपराधी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के अछल्दा क्षेत्र में पुलिस ने दो शातिर अपराधियों हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है;
By : एजेंसी
Update: 2020-08-12 02:13 GMT
औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के अछल्दा क्षेत्र में पुलिस ने दो शातिर अपराधियों हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि एक मुखबिर की सूचना पर पुलिस गश्ती दल ने भरथना की ओर से आ रहे दो शातिर बदमाशों को घसारा नहर पुल के पास धर दबोचा और उनके कब्जे से देशी रायफल और तमंचा बरामद कर लिया। गिरफ्तार बदमाशाें की पहचान इटावा निवासी जितेंद्र उर्फ पोला और शिव प्रताप उर्फ शिवा के तौर पर हुयी है। तलाशी में उनके पास से एक देशी राइफल 315 बोर और एक देशी तमंचा 315 बोर के अलावा कारतूस बरामद हुये हैं।
उन्होंने बताया दोनों शातिर किस्म के अपराधी है जिनमें पोला के विरुद्ध 11 व शिवा के विरुद्ध 10 मुकदमा जनपद इटावा एवं औरैया में दर्ज है। दोनों अपराधियों को जेल भेज दिया गया है।