उत्तर प्रदेश में दो ट्रकों की टक्कर, खलासी की मौत
उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर के चुनार क्षेत्र में कैलहट बाजार के पास गुरुवार की रात गिट्टी भरे हुए खड़े ट्रक में पीछे से दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे खलासी की मृत्यु हो गई जबकि चालक गम्भीर रूप से घा;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-06 14:03 GMT
मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर के चुनार क्षेत्र में कैलहट बाजार के पास गुरुवार की रात गिट्टी भरे हुए खड़े ट्रक में पीछे से दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे खलासी की मृत्यु हो गई जबकि चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया है।
पुलिस के अनुसार वाराणसी-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग सात पर कैलहट बाजार के पास हुई इस दुर्घटना में चालक उमेश (45) और खलासी मनीष (47) घायल हो गए थे।
दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान मनीष ने दम तोड़ दिया। उमेश का इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।