महिला यात्रियों के पर्स व मोबाइल चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार

चोरो को पकड़ने में  गाजियाबाद के प्रभारी निरीक्षक  विनय शर्मा के निर्देशन में एसआई घनश्याम सिंह व एसआई अजय कुमार तथा मय हमराही कर्मचारी शामिल है;

Update: 2018-12-10 14:52 GMT

गाजियाबाद। रविवार को थाना जीआरपी पुलिस ने दो ऐसे चोरो को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है जोकि रेलगाड़ी में सवार महिला यात्रियों के पर्स ओर मोबाइल चोरी किया करते थे। चोरो को पकड़ने में  गाजियाबाद के प्रभारी निरीक्षक  विनय शर्मा के निर्देशन में एसआई घनश्याम सिंह व एसआई अजय कुमार तथा मय हमराही कर्मचारी शामिल है। इन्हों के  द्वारा रेलवे स्टेशन गाजियाबाद से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

जिनके कब्जे  से 3 एंड्रॉयड मोबाइल,एक  लेडीज पर्स जिसमें आईडीकार्ड, एक मेट्रो कार्ड, एक परिचय पत्र आर्मी स्कूल एक एटीएम यूको बैंक,5000 हजार रुपये नकद आदि कॉस्मेटिक सामान  बरामद हुआ है। पकड़े गए चोर इरफान पुत्र अनवर निवासी 553 झुग्गी कब्रिस्तान वाली गली सुन्दरनगरी थाना नन्दनगरी दिल्ली ओर सन्नू उर्फ चांद पुत्र फैजल हसन निवासी ग्राम नाहल थाना मसूरी जिला गाजियाबाद के निवासी है। पुलिस ने इनके पास से एक अदद वन प्लस कम्पनी का मोबाइल, 5000 रुपये नकद ,एक अदद लेडीज पर्स रंग काला जिसमें  एक आईडीकार्ड, एक परिचय पत्र आर्मी, एक एटीएम यूको बैंक, 2 अदद मोबाइल जिनमें (1)एक एमआईफोन (2) एक कार्बन कम्पनी का माल बरामद किया है।

उपरोक्त अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है। जो चलती व खड़ी ट्रेनों से मोबाइल व लेडीज पर्स लूट-चोरी कर रहे थे। अभियुक्त इरफान पूर्व में भी थाना साहिबाबाद जिला गाजियाबाद तथा थाना शकरपुर दिल्ली ,थाना जीआरपी आनंदविहार दिल्ली से तथा सन्नू उर्फ चांद थाना लोनी जिला गाजियाबाद से चोरी में जेल गये हैं। तथा लेडीज पर्स के बारे में पूछने पर बताया कि दिनांक 27-11-2018 को हम दोनों ने मिलकर आनंदविहार से लखनऊ जा रही डबल डेकर एक्सप्रेस से चन्दन नगर हाल्ट के पास से एक महिला से छीन कर भागे थे। अन्य घटनाओं के  संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News