हिज्बुल मुजाहिदीन के 2 आतंकवादी पकड़े गए
दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा और जम्मू -कश्मीर की शोपियां पुलिस के संयुक्त दल ने एक नाबालिग समेत हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों को शोपियां में गिरफ्तार किया है;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-14 00:28 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा और जम्मू -कश्मीर की शोपियां पुलिस के संयुक्त दल ने एक नाबालिग समेत हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों को शोपियां में गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने रविवार को बताया कि आतंकवादियों के पास से एक 7.65 बोर की पिस्तौल और 14 कारतूस बरामद की गई है। आतंकवादी की पहचान शोपियां के पोराबारा निवासी किफायतुल्ला बुखारी के रूप में की गयी है।
पुलिस दल ने शुक्रवार को विशेष अभियान चलाकर उन्हें गिरफ्तार किया