जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में दो आतंकवादी गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को हथियारों और गोला-बारुद के साथ गिरफ्तार किया है;

Update: 2018-07-06 11:15 GMT

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को हथियारों और गोला-बारुद के साथ गिरफ्तार किया है।

आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि राष्ट्रीय राइफल (आरआर) तथा जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह ने खुफिया जानकारी के आधार पर छापा मारकर दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान रमीज लोन तथा आमिर अहमद के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के पास से दो पिस्तौल, तीन हथगोला बरामद किया गया है। 


 

Tags:    

Similar News