सीकर जिले में कुंड में डूबने से दो किशोरों की मृत्यु
राजस्थान के सीकर जिले के मंडा गांव में कुंड में डूबने से दो किशोरों की मौत;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-19 17:43 GMT
सीकर। राजस्थान के सीकर जिले के मंडा गांव में कुंड में डूबने से दो किशोरों की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गांव के बिड़लाधाम के निकट बने कुंड में रविवार शाम रामावतार गुर्जर नहाने उतरा, लेकिन कुछ ही देर में वह डूबने लगा तो शिंभू दयाल मीणा उसे बचाने कुंङ में कूद गया, लेकिन दोनों डूब गये।
बाद में ग्रामीणों एवं पुलिस ने दोनों को बाहर निकाला मगर तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। दोनों किशोर पड़ोसी थे और मवेशी चरा रहे थे।