गाज़ियाबाद के लॉनी में  दो मंज़िला मकान ढहा

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सोमवार देर रात दर्दनाक हादसा हुआ। जहां लॉनी इलाके में दो मंज़िला मकान ढह गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल है। जबकि पांच;

Update: 2017-01-10 16:36 GMT

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सोमवार देर रात दर्दनाक हादसा हुआ। जहां लॉनी इलाके में दो मंज़िला मकान ढह गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल है। जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

बताया जा रहा है कि देर रात करीब 12 बजे अचानक मकान भरभरा कर गिर पड़ा। इसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग जब बाहर आए तो उन्होंने देखा कि इमारत जमींदोज हो गई है। कमजोर नींव की वजह से यह हादसा हुआ है।

घटना के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर मलबे मे दबे सभी लोगों को रेसक्यू कर बाहर निकाला। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हर संभव आर्थिक मदद का भरोसा दिया है।

बताया जा रहा है कि मकान में इमरान अपने परिवार के साथ रहता था। मलबे मे दबकर इमरान की पत्नी, उसकी साली और साली के तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इमरान और उसके बच्चे घायल हुए हैं।तो सोमवार का दिन इमरान के परिवार के लिए कहर बन कर आया और पूरे परिवार को उजाड़ दिया वहीं इस हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।

 

 

Tags:    

Similar News