अहमदाबाद में दो मंजिला मकान धराशायी
गुजरात में अहमदाबाद शहर के अमराईवाडी इलाके में गुरुवार को अचानक एक दो मंजिला मकान धराशायी हो गया।;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-05 16:35 GMT
अहमदाबाद । गुजरात में अहमदाबाद शहर के अमराईवाडी इलाके में गुरुवार को अचानक एक दो मंजिला मकान धराशायी हो गया।
अग्निशमन विभाग के कर्मी ने बताया कि टोरेन्ट पावर के सामने जनता नगर में अपराह्न एक दुमंजिला मकान अचानक धराशायी हो गया। सूचना मिलते ही दमकल की 20 गाड़ियों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गये हैं और कड़ी मशक्कत से मलबे को हटा कर मलबे में दबे लोगों को निकालने के प्रयास कर रहे हैं। मकान के मलबे में 10 से अधिक लोगों के दबे होने की आशंका जतायी जा रही है।