सड़क दुर्घटना में स्पेशल टास्क फोर्स के दो जवानों की मौत
बिहार में मुंगेर जिले के शामपुर थाना क्षेत्र के गरखू स्थान के निकट आज सड़क दुर्घटना में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के दो जवानों की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-04 12:38 GMT
मुंगेर। बिहार में मुंगेर जिले के शामपुर थाना क्षेत्र के गरखू स्थान के निकट आज सड़क दुर्घटना में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के दो जवानों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि एसटीएफ के दो जवान मोटरसाइकिल से बरियारपुर से खड़गपुर जा रहे थे तभी कुहासे के कारण मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड्ड में पलट गयी। इस दुर्घटना में दोनो जवानों की मौके पर ही मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान बक्सर जिले के नावानगर थाना क्षेत्र के कुकुरघोघा गांव निवासी धनंजय कुमार (32) और नालंदा जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के नरहट गांव निवासी पंकज कुमार (30) के रूप में की गयी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।