25 पेटी अवैध देशी शराब के साथ कार सवार दो तस्कर दबोचे

कोतवाली पुलिस ने गोपनीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर बृहस्पतिवार को झुप्पा गांव के समीप से कार सवार दो शराब तस्करों को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से 25 पेटी अवैध देषी शराब बरामद की है;

Update: 2023-06-09 07:10 GMT

जेवर। कोतवाली पुलिस ने गोपनीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर बृहस्पतिवार को झुप्पा गांव के समीप से कार सवार दो शराब तस्करों को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से 25 पेटी अवैध देषी शराब बरामद की है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह चैहान ने बताया कि बृहस्पतिवार को कोतवाली पुलिस द्वारा गस्त के दौरान गोपनीय सूत्रों से मिली सूचना पर गांव झुप्पा के समीप हरियाणा की ओर से आ रही एक स्विफट कार को रोककर उसकी तलाशी ली गई।

तलाशी के दौरान पुलिस ने कार से 25 पेटी यानि 1250 पब्बे अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का के बरामद कर कार में सवार दोनों तस्करों को हिरासत में ले लिया। पुलिस पूछताछ में तस्करों की पहचान हरियाणा के जिला पलवल के थाना चान्दहट के गांव आजाद नगर बढराम के रहने वाले योगेश तथा जिला अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्र के गांव स्यारौल के रहने वाले विनोद के रूप में हुई।

पुलिस ने अवैध शराब व वाहन को कब्जे में लेकर दोनों आरोपितों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

Full View

Tags:    

Similar News