अवैध गांजे के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
राजस्थान में बारां जिले के केलवाडा थाना क्षेत्र में पुलिस ने आज दो तस्करों को गिरफ्तार करके उनसे 12 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-06 02:46 GMT
बारां। राजस्थान में बारां जिले के केलवाडा थाना क्षेत्र में पुलिस ने आज दो तस्करों को गिरफ्तार करके उनसे 12 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया।
जिला पुलिस अधीक्षक किशोरीलाल मीणा ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने नाकाबन्दी के दौरान एक कार रोककर उसकी तलाशी ली गयी तो उसमें 12 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद हुआ। कार में सवार मनीराम और बद्री को पकड़कर उनसे 12 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया। उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।