ब्राउन सुगर के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
झारखंड के पाकुड़ जिले में नगर थाना क्षेत्र के नलपोखर गांव में पुलिस ने छापेमारी कर ब्राउन सुगर के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-13 23:15 GMT
पाकुड़। झारखंड के पाकुड़ जिले में नगर थाना क्षेत्र के नलपोखर गांव में पुलिस ने छापेमारी कर ब्राउन सुगर के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में नलपोखर गांव में छापेमारी की गई। इस कार्रवाई में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया जबकि दो अन्य फरार हो गये।
श्री रंजन ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों की पहचान अमन अंसारी और कासिम मियां के रूप में की गई है। उनके पास से नौ पैकेट ब्राउन सुगर और 3700 रुपये नकद बरामद किये गये हैं। उन्होंने कहा कि इस धंधे में संलिप्त अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।