मथुरा में दो तस्कर गिरफ्तार, 14 लाख की शराब बरामद

उत्तर प्रदेश की मथुरा पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने जमुनापार क्षेत्र से चेकिंग के दौरान वाहन सवार दो तस्करों को गिरफ्तार उनके कब्जे से 280 पेटी शराब बरामद की;

Update: 2019-08-12 23:56 GMT

मथुरा। उत्तर प्रदेश की मथुरा पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने जमुनापार क्षेत्र से चेकिंग के दौरान वाहन सवार दो तस्करों को गिरफ्तार उनके कब्जे से 280 पेटी शराब बरामद की,जिसकी कीमत करीब 14 लाख रुपये आंकी गई।

पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रविवार रात जमुनापार पुलिस एव आबकारी टीम ने संयुक्त रूप से राया अलीगढ़ मार्ग पर चेकिंग के दौरान संदिग्ध चार पहिया वाहन को रोककर तलाशी ली। वाहन से तस्करी करके बिहार ले जाई जा रही 280 पेटी शराब बरामद की। मौके से छपरा बिहार निवासी संजीत प्रसाद और संतोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि बरामद शराब हरियाणा से लाई गई थी। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News