लखनऊ में दो तस्कर गिरफ्तार,250 ग्राम स्मैक बरमाद
उत्तर प्रदेश में लखनऊ के विभूतिखण्ड क्षेत्र से पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 250 ग्राम स्मैक बरामद की;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-10 18:03 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लखनऊ के विभूतिखण्ड क्षेत्र से पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 250 ग्राम स्मैक बरामद की,जिसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस प्रवक्ता ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सोमवार रात जानकारी मिलने पर विभूतिखंड के थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव द्विवेदी ने लोहिया अस्पताल के पास स्मैक बेचने वाले दो तस्करों बाराबंकी निवासी जब्बार और बहराइच निवासी अरमान को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 250 ग्राम स्मैक बरामद की।
उन्होंने कहा कि ये लोग काफी समय से इस धंधे में लिप्त हैं। पुलिस इनके साथियों के बारे में पता लगा रही है। गिरफ्तार तस्करों को जेल भेज दिया गया है।