लखीमपुर खीरी में दो तस्कर गिरफ्तार, 35 पेटी शराब बरामद

उत्तर प्रदेश की लखीमपुर खीरी जिला पुलिस ने मैगलगंज इलाके से ट्रैक्टर सवार दो तस्करों को गिरफ्तार उनके कब्जे से 35 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की,;

Update: 2021-09-09 01:06 GMT

लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश की लखीमपुर खीरी जिला पुलिस ने मैगलगंज इलाके से ट्रैक्टर सवार दो तस्करों को गिरफ्तार उनके कब्जे से 35 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की, जिसकी कीमत 07 लाख रूपये आंकी गई है।

पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुधवार को मैगलगंज पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर औरंगाबाद रोड ओवरब्रिज के पास चेकिंग के दौरान ट्रैक्टर-ट्राली सवार हरियाणा रोहत निवासी सन्दीप और रोहित उर्फ मोन्टी को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से लगभग 07 लाख रूपये कीमत की 35 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की।

उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में मामला दर्ज करा दिया गया है। गिरफ्तार आरोपयों को जेल भेज दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News