कुशीनगर में 2 तस्कर गिरफ्तार, 30 लाख की शराब बरामद
उत्तर प्रदेश की कुशीनगर पुलिस ने हाटा क्षेत्र से सोमवार को दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 603 पेटी शराब बरामद की
By : एजेंसी
Update: 2019-06-04 01:37 GMT
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश की कुशीनगर पुलिस ने हाटा क्षेत्र से सोमवार को दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 603 पेटी शराब बरामद की, जिसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर हाटा पुलिस ने आज एनएच-28 पर ढाबे के पास घेराबंदी कर कुशीनगर के लगड़ी निवासी रामभवन और हेतिमपुर निवासी मुन्ना को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे एवं निशादेही पर लगभग 30 लाख कीमत की 603 पेटी अवैध शराब बरामद हुई ।
उन्होंने बताया कि दोनों तस्करों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।