कानपुर से दो तस्कर गिरफ्तार,पौने दो करोड़ की चरस बरामद
एसटीएफ ने आज कानपुर के बिठूर क्षेत्र से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे 35 किलो चरस बरामद की;
लखनऊ । उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने आज कानपुर के बिठूर क्षेत्र से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे 35 किलो चरस बरामद की,जिसकी कीमत करीब पौने दो करोड़ रुपये आंकी गई है।
एसटीएफ के प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विक्रम विशाल सिंह ने आज शाम यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली मादक पदार्थ चरस की तस्करी करने वाले गिरोह के कुछ सदस्य उसकी खेप लेकर बस द्वारा नेपाल से लेकर लखनऊ, उन्नाव होते हुए कानपुर जायेंगे। चरस की आपूर्ति कानपुर नगर के शहरी एवं देहात क्षेत्र में की जायेगी। इस सूचना को कानपुर पुलिस के अधिकारियोें से साझा करते हुए एसटीएफ के निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह के नेतृृत्व में एक टीम गठित कर मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस को साथ लेकर बिठूर क्षेत्र के मंधना रेलवे क्रासिंग पर पहॅुची।
उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद एक संदिग्ध मोटर साईकिल को क्रासिंग की ओर से देहात क्षेत्र की ओर जाते हुए रोका गया और बाइक सवार दो लोगों को आवश्यक बल प्रयोग करते हुए कानपुर के रमेशपुर निगोही निवासी महेश और जिला पश्चिमी चम्पारन, बिहार निवासी राजकिशोर राम को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 35 किलो चरस बरामद की। चरस तीन पिठठू बैगों में छिपाकर रखी गई थी।
सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ पर बताया कि इस चरस को नेपाल के बीरगंज से असलम द्वारा गुडिया सोनी के माध्यम से राजकिशोर राम को दिया गया, राजकिशोर राम रक्सौल से चरस लेकर मोतिहारी होते हुए बस द्वारा लखनऊ, उन्नाव होते हुए कानपुर नगर के बिठूर इलाके के मंधना रेलवे क्रासिंग के आगे पचैर रोड तिराहा पर महेश से मिल कर, चरस का आदान प्रदान किया। गिरफ्तार महेश ने यह भी बताया कि उसके पिता शैलेन्द्र सिंह मादक पदार्थ के धंधे में लिप्त है। शैलेन्द्र सिंह ही आस-पास के जिलो में चरस के की अपूर्ति करता है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ पर यह भी ज्ञात हुआ कि नेपाल के चरस तस्कर नेपाल से चरस लाकर भारत-नेपाल सीमा पर कहीं छिपाकर रख देते हैं तथा मांग के अनुसार भारत में चरस अपने साथियों की मदद से भेज देते हैं। गिरफ्तार तस्करों को अग्रिम विधिक कार्रवाई के लिए बिठूर पुलिस को सौंप दिया गया है।