पलामू में स्नान के दौरान डूबने से दो बहनों की मौत

झारखंड में पलामू जिले के पाटन प्रखंड के कोरियाडीह गांव में आज तड़के छठ पूजा के दौरान स्नान कर रही दो बहनों की डूबने से मौत हो गयी।;

Update: 2019-11-03 12:24 GMT

डालटनगंज । झारखंड में पलामू जिले के पाटन प्रखंड के कोरियाडीह गांव में आज तड़के छठ पूजा के दौरान स्नान कर रही दो बहनों की डूबने से मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बंका नदी में जेसीबी से खोदे गये गड्ढे में छठ के मौके पर स्नान कर रही दो बहनों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गयी। मृतकों की पहचान बहडीहा गांव निवासी मोती साव की पुत्री प्रभा कुमारी (10) और संतोष साहू की पुत्री गुड्डी कुमारी (15) के रूप में की गयी है। दोनों ममेरी ममेरी-फुफेरी बहन थी।

सूत्रों ने बताया कि गुड्डी मेदिनीनगर सदर प्रखंड के रजवाडीह गांव की निवासी थी। स्थानीय लोगों की मदद से शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए डालटनगंज भेज दिया गया है।

गौरतलब है कि बंका नदी में पानी ज्यादा नहीं रहता है, इसलिए गर्मी के दिनों में आसपास के किसान पटवन के लिए नदी के तल में ही गड्ढा बना देते है। पिछली गर्मियों में जेसीबी से बनाये गए ऐसे ही एक गढ्ढे में डूबने से यह दुर्घटना हुयी ।

Full View

Tags:    

Similar News