मेरठ के कंकरखेड़ा में पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरे गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में मरेठ के ककंरखेडा क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरे घायल हो गये,जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।;

Update: 2019-09-04 11:35 GMT

मेरठ । उत्तर प्रदेश में मरेठ के ककंरखेडा क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरे घायल हो गये,जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने  यहां यह जानकारी दी। उन्हाेंने बताया कि मंगलवार रात करीब सवा नौ बजे कंकरखेड़ा इलाके के एलआईसी मैदान के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों को रोकने का प्रयास किया। खुद को घिरा देख बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई जिसमें नीतिन और अमन नामक लुटेरे घायल हो गये,जिन्हें गिरफ्तार कर लिया। 

घायल बदमाशों को अस्पताल भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि बदमाशाके पास से दो तमंचे, कुछ कारतूस और लूटे गये सोने के कुंडल बरामद किए गये हैं।

Full View

Tags:    

Similar News