सहारनपुर में मुठभेड़ के बाद दो इनामी बदमाश ढेर

उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के सरसावा क्षेत्र में पुलिस ने रविवार को एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को मार गिराया;

Update: 2018-09-16 12:49 GMT

सहारनपुर । उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के सरसावा क्षेत्र में पुलिस ने रविवार को एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को मार गिराया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि इब्राहिम के जंगल में तडके हुई मुठभेड़ मे पचास-पचास हजार के इनामी बदमाश ओमपाल और विक्की को पुलिस ने मार गिराया।

बदमाशों ने सरसावा क्षेत्र में एक खनन व्यापारी उमेश और उसके चालक का अपहरण कर लिया था जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बदमाशों को घेर लिया और व्यापारी को मुक्त करा लिया।

दोनों ओर से हुई गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी दुष्यंत और रजनीश गोली लगने से घायल हो गये जिनका उपचार कराने के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। दोनो खतरे से बाहर बताये गये हैं।

 

Tags:    

Similar News