Jharkhand Crime: पुलिस और अपराधियों की मुठभेड़ में दो जवान शहीद, एक कारोबारी की सुरक्षा में तैनात थे दोनों
झारखंड में देवघर जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित श्याम गंज रोड अंडा पट्टी मोहल्ले में कल देर रात पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ में मछली व्यवसाई सुधाकर झा की सुरक्षा में लगे दो पुलिस जवान शहीद हो गये।;
रांची, 12 फरवरी: झारखंड में देवघर जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित श्याम गंज रोड अंडा पट्टी मोहल्ले में कल देर रात पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ में मछली व्यवसाई सुधाकर झा की सुरक्षा में लगे दो पुलिस जवान शहीद हो गये।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाना प्रभारी के के कुशवाहा पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तभी अपराधियों ने थाना प्रभारी की गाड़ी पर भी फायरिंग की जिसमें थाना प्रभारी भी बाल-बाल बच गये।
इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना में एक अपराधी बुरी तरह घायल हो गया है। हिरासत में लिये गये दोनों अपराधी से पूछताछ की जा रही है।
सूत्रों ने बताया कि अपराधियों ने कल देर रात सुधाकर झा पर हमला किया और इसके बाद दोनों जवानों से अपराधियों की मुठभेड़ हुई। इसी दौरान गोली लगने से दोनों पुलिस जवानों की मौत हो गयी। शहीद हुए दोनों जवान साहिबगंज जिला के रहने वाले रवि कुमार मिश्रा और संतोष यादव हैं। कुछ दिनों पहले दोनों पुलिस जवानों को सुधाकर झा की सुरक्षा के लिए प्रतिनियुक्त किया गया था।