एक लाख की रिश्वत लेते दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार

राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने भीलवाड़ा के प्रतापनगर थाने में हैड कांस्टेबल और कांस्टेबल को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते आज गिरफ्तार किया।;

Update: 2019-12-15 15:54 GMT

भीलवाड़ा। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने भीलवाड़ा के प्रतापनगर थाने में हैड कांस्टेबल और कांस्टेबल को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते आज गिरफ्तार किया।

भीलवाड़ा ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोभाग्य सिंह ने बताया कि इस मामले में प्रताप नगर थाने के हेड कांस्टेबल सहीराम विश्नोई और सिपाही ओमप्रकाश चौधरी को गिरफ्तार किया गया।

श्री सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों ने परिवादी नवीन टाक से चिटफ़ंड के धोखाधड़ी के एक मुक़दमे में गिरफ़्तार नहीं करने और मुक़दमा समाप्त करने की एवज में यह रिश्वत मांगी थी। दोनों ने परिवादी नवीन टाक को रविवार को चित्तौड़गढ़ रोड स्थित रेडियंस होटल में बुलाया और एक लाख रुपए की रिश्वत ली। इस पर ब्यूरो टीम ने दोनों को मौके पर ही धर दबोचा।

उन्होंने बताया कि दोनों पुलिसकर्मियों के घर तलाशी भी ली जा रही है।
 

Full View

Tags:    

Similar News