बलिया पुलिस ने किए दो इनामी बदमाश गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की बलिया पुलिस ने मंगलवार को नरही क्षेत्र से 10-10 हजार रुपये के दो इनामी वांछित बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-30 01:35 GMT
बलिया। उत्तर प्रदेश की बलिया पुलिस ने मंगलवार को नरही क्षेत्र से 10-10 हजार रुपये के दो इनामी वांछित बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नरही पुलिस ने सूचना के आधार पर दो वांछित इनामी बदमाशों कन्हैया और सुरेन्द्र को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये दोनों आरोपी रसड़ा इलाके के रहने वाले हैं । उनके खिलाफ नरही थाने पर गैंगेस्टर एक्ट का मुकदमा पंजीकृत हैं, जिसमें दोनों वांछित चल रहे थे, इनकी गिरफ्तारी पर 10-10 हजार का पुरस्कार घोषित था।
उन्होंने बताया कि पकड़े गये दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है ।