दो पुलिस कर्मचारी लाइनहाजिर
मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले की पारा पुलिस चौकी में पदस्थ दो जवानों को लाइनहाजिर कर दिया गया है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-31 14:34 GMT
झाबुआ। मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले की पारा पुलिस चौकी में पदस्थ दो जवानों को लाइनहाजिर कर दिया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों जवान प्रेम सिंह और गुलाब सिंह कल शाम सेलखोदरी गांव किसी प्रकरण के सिलसिले में गए थे। वहां उन्होंने कथित तौर पर शराब पी। इस दौरान किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया।
पुलिस अधीक्षक विनीत जैन ने दोनों को लाइनहाजिर करने के साथ ही मामले की जांच के आदेश अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को दिए हैं।