दो फोटो स्टूडियो का ताला तोड़ लाखों की चोरी

  मोदीनगर थाना  क्षेत्र में देर रात चोरों ने एक फोटो स्टूडियो की दुकान का ताला व सटर उखाड़कर उममें रखे लाखों के सामान पर हाथ साफ कर फरार हो गए;

Update: 2018-05-25 15:34 GMT

गाजियाबाद।  मोदीनगर थाना  क्षेत्र में देर रात चोरों ने एक फोटो स्टूडियो की दुकान का ताला व सटर उखाड़कर उममें रखे लाखों के सामान पर हाथ साफ कर फरार हो गए।

आपको बता दे कि गुरुनानकपुरा निवासी राजेंद्र चौधरी की बस स्टैंड पुलिस चौकी सेे मात्र सौ गज की दूरी पर राजा फोटो स्टूडियों के नाम से काफी पुरानी दुकान है। स्टूडियो के स्वामी राजेंद्र चौधरी ने बताया कि वह बीती रात करीब आठ बजे रोज की भांति दुकान का ताला लगाकर घर लौटे थे।

सुबह दुकान पर आकर देखा तो दुकान का शटर टूटा पड़ा है और सामान बिखरा हुआ है। राजा ने बताया कि चोर अलमारी से करीब 25 हजार की नकदी,पांच कीमती कैमरे, लैपटाप, कंप्यूटर व अमरेला लाइट आदि करीब चार लाख रुपए कीमत का सामान चोरी करके ले गए ।

इसके अलावा गोविंदपुरी में काजल फोटो स्टूडियो की दुकान से कई कैमरों सहित करीब डेढ़ लाख का सामान चोरी करके ले गए। चोरों ने गोविंदपुरी में ही पीएनबी बैंक के सामने सन्नी की पैराडाइज मोबाइल शॉप के शटर का ताला तोड़ दिया लेकिन दुकान में लगा सेंटर लॉक नहीं तोड़ पाए जिससे यहां लाखों की मोबाइल चोरी होने से बच गई।

बताया गया कि काजल फोटो स्टूडियो की चोरी की वारदात निकट की दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। काजल फोटो स्टूडियो में चोरी की घटना को अंजाम देने चोर बैगनआर कार में सवार होकर आए थे। लेकिन फुटेज में कार की नेम प्लेट साफ नहीं दिखाई दे रही है। इस बाबत पीड़ित दुकानदारों ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस जांच में जुटी है।

Full View

Tags:    

Similar News