राजस्थान में बस पलटने से 2 व्यक्तियों की मौत
राजस्थान में राजसमंद जिले के चारभुजा थाना क्षेत्र में कल देर रात एक निजी बस पलटने से दो व्यक्तियों की मौत हो गयी तथा चालीस से अधिक घायल हो गये।;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-30 11:45 GMT
उदयपुर। राजस्थान में राजसमंद जिले के चारभुजा थाना क्षेत्र में कल देर रात एक निजी बस पलटने से दो व्यक्तियों की मौत हो गयी तथा चालीस से अधिक घायल हो गये।
पुलिस के अनुसार जोधपुर से बांसवाडा जा रही यह लग्जरी बस रात्रि करीब डेढ बजे मेवाडिया चौराहे पर अनियंत्रित होकर पलट गयी। हादसे में पाली जिले के रहने वाले आरिफ खां एवं उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के रहने वाले नईम (32) की मौत हो गयी।
दुर्घटना में घायल लोगों को राजसमंद में आर के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां से 16 घायलों को उदयपुर रेफर किया गया हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं।