सोनभद्र में सड़क दुर्घटना में होमगार्ड सहित दो लोगों की मौत,एक घायल

 उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में होमगार्ड सहित दो लोगों की मृत्यु हो गई जबकि एक घायल हो गया

Update: 2018-07-15 11:42 GMT

सोनभद्र ।  उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में होमगार्ड सहित दो लोगों की मृत्यु हो गई जबकि एक घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि शनिवार शाम करीब सात बजे वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर उरमौरा गांव के पास पंजाब नेशनल बैंक के सामने ट्रक ने मोटरसाइकि सवार तीन लोगों को कुचलकर । हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई । मृतकों की शिनाख्त 41 वर्षीय होमगार्ड विनोद कुमार निवासी गोइठहरी धरनीपुर और 40 वर्षीय वीरेन्द्र कुमार निवासी पचोखर शाहगंज के रूप में की गई ।

दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल कल्लू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

Tags:    

Similar News