लखीसराय में दो लोगों की गोली मारकर हत्या 

बिहार में लखीसराय जिले के चानन थाना के मननपुर महादलित टोला मुख्य सड़क स्थित चाय-नाश्ता की दुकान पर अपराधियों ने आज दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी

Update: 2019-08-19 13:36 GMT

लखीसराय। बिहार में लखीसराय जिले के चानन थाना के मननपुर महादलित टोला मुख्य सड़क स्थित चाय-नाश्ता की दुकान पर अपराधियों ने आज दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस ने कहा कि मननपुर महादलित टोला मुख्य सड़क स्थित चाय-नाश्ता की दुकान पर कुछ लोग बैठे हुये थे तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधी वहां पहुंचे। इसके बाद अपराधियों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी।

सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान मननपुर बस्ती निमियाटाड़ निवासी मदन यादव (35) और भलाई गांव निवासी तथा स्कार्पियो चालक छोटू कुमार (28) के रूप में की गयी है। हत्या के कारणों का तत्काल पता नही चल सका है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।
 

Full View

Tags:    

Similar News