लीबिया में हवाई हमले में दो लोगों की मौत
लीबिया के सिरते शहर में सोमवार को हुए हवाई हमले में दो लोगों की मौत हो गयी और अन्य 18 लोग घायल हो गए।;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-17 11:46 GMT
त्रिपोली। लीबिया के सिरते शहर में सोमवार को हुए हवाई हमले में दो लोगों की मौत हो गयी और अन्य 18 लोग घायल हो गए।
सिरते के सुरक्षा सेना के प्रवक्ता ताहा हदीद ने कहा कि पूर्वी स्थित सेना के साथ विदेशी वायु सेना ने यह हवाई हमला किया।
सिरते शहर संयुक्त राष्ट्र समर्थित सरकार द्वारा सिरते शहर को नियंत्रित किया जाता है।