वाहनों की टक्कर में दो लोगों की मौत, चार घायल
बिहार में सुपौल जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को ऑटो रिक्शा और ट्रैक्टर के बीच हुयी टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गए;
सुपौल। बिहार में सुपौल जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को ऑटो रिक्शा और ट्रैक्टर के बीच हुयी टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि ऑटो रिक्शा पर सवार लोग जा रहे थे तभी सरायगंढ गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 57 पर एक ट्रैक्टर ने ऑटो रिक्शा में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को सरायगढ़- भपटियाही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान अमरेश झा (58) एवं ललन कुमार (28) की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सुपौल सदर अस्पताल रेफर किया गया।
सूत्रों ने बताया कि घायलों को इलाज के लिये ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।