कौशांबी में ट्रेन के आगे कूदकर दो लोगों ने जान दी
उत्तर प्रदेश के कौशांबी में आज दो अलग-अलग क्षेत्रों में एक महिला समेत दो लोगों ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-22 14:12 GMT
कौशांबी। उत्तर प्रदेश के कौशांबी में आज दो अलग-अलग क्षेत्रों में एक महिला समेत दो लोगों ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने कहा कि सैनी क्षेत्र के धुमाल मजरा लोधन का पूरा निवासी सुशील कुमार सुबह घर से किसी बात से नाराज होकर निकाला था। अजुआ गांव के पास उसने ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली।
दूसरी घटना में कोखराज क्षेत्र की है। भरवारी कस्बा के खलीलाबाद मोहल्ले की मैना देवी (25) मां के साथ रहती थी। सुबह भरवारी रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के सामने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये है।