जंगली हाथियों के कुचलने से फारेस्ट गार्ड समेत दो लोगो की मौत

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जंगली हाथियों ने एक फारेस्ट गार्ड सहित एक अन्य ग्रामीण को कुचल कर मार डाला ;

Update: 2019-06-20 16:17 GMT

रायगढ़ । छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जंगली हाथियों ने एक फारेस्ट गार्ड सहित एक अन्य ग्रामीण को कुचल कर मार डाला। 

वन अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार जिले के धरमजयगढ़ वन मण्डल के छाल रेंज में कल शाम फारेस्ट गार्ड मुकेश कुमार पांडे और ग्रामीण भुजेन्द्र राठिया मोटर साईकिल से जंगल से लौट रहे थे कि रास्ते में मौजूद जंगली हाथियों ने उन्हे देखकर उन पर हमला बोलते हुए मोटर साईकिल के गिराकर कुचल दिया।कुछ दूरी पर गाँव के दो लड़कों ने घटना को देखा औऱ भागकर सीधे बस्ती में आकर गाँव के लोगो को घटना की जानकारी दी।

ग्रामीणों ने इसकी सूचना छाल थाना एवं वन विभाग के दूसरे अधिकारियो को दिया जिस पर आनन फानन में समूचा महकमा घटना स्थल पहुँच गया।घटना स्थल के आसपास हाथियों के विचरण कर रहे समूह को किसी तरह भगाकर शव को बाहर निकाला गया।दोनो का शव रात में ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था जहां आज पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया। 

हाथी की चपेट में अब तक ग्रामीणों की ही मौत होती रही है।यह पहली घटना है जब हाथी की चपेट में आने से ड्यूटी के दौरान किसी वन विभाग के कर्मचारी की मौत हुई है। मृतक बिलासपुर का रहने वाला था और धरमजयगढ़ वन मण्डल में पहली पोस्टिंग हुई थी।

Full View

Tags:    

Similar News