सस्ते प्लॉट दिलाने के नाम पर दो लोगों से ढाई लाख रुपए ठगे

दो युवकों से जयपुर में सस्ता प्लॉट दिलाने के नाम पर ढाई लाख रुपए ठगे जाने के मामला प्रकाश में आया है;

Update: 2017-11-17 14:47 GMT

नोएडा। दो युवकों से जयपुर में सस्ता प्लॉट दिलाने के नाम पर ढाई लाख रुपए ठगे जाने के मामला प्रकाश में आया है।  पीड़ितों का आरोप है कि आरोपी ने उनकों प्लॉट दिखाया था। प्लॉट देखने के बाद उन्होंने आरोपी युवक को ढाई लाख रुपए ब्याने के तौर पर दिए थे। पैसा मिलने पर आरोपी पैसा लेकर फरार हो गया।

दोनों पीड़ितों ने गुरुवार को कोतवाली सेक्टर-49 पुलिस से मामले की शिकायत की है। सोरखा गांव में मेराज और अब्दुल परिवार के साथ किराए के मकान में रहते हैं। दोनों सेक्टर-82 स्थित एक कंपनी में काम करते हैं। मेराज ने बताया कि दो माह पहले उनकी मुलाकात सोरखा में नाजिम से हुई थी। नाजिम में जयपुर की एक कंपनी में काम करता है। मेराज ने बताया कि बातचीत के दौरान उसने जयपुर सस्ता प्लॉट लेने की बात कही। वह जयुपर में सस्ता प्लॉट लेने पर राजी हो गया।

मेराज ने बताया कि उसने अपने दोस्त अब्दुल को भी प्लॉट लेने पर राजी कर लिया। दोनों नाजिम के साथ बीती 2 अक्टूबर को जयपुर जाकर प्लॉट भी देखकर आ गए। 

वहां पर 50 गज के दो प्लॉट पसंद आने पर उन्होंने नाजिम को ब्याने के तौर पर ढाई लाख रुपए दिए। मेराज का आरोप है कि पैसा लेने के बाद से नाजिम का कुछ पता नहीं है। कई जगह उसकी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला है। उसका मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ है। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Tags:    

Similar News