सारण में दो लोगों की डूबकर मौत
बिहार के सारण जिले में मंगलवार को दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई
By : एजेंसी
Update: 2020-08-19 02:00 GMT
छपरा। बिहार के सारण जिले में मंगलवार को दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के खालिसपुर गांव निवासी कृष्णा राय (43) खेत में काम करने के बाद नदी में हाथ-पैर धोने गया हुआ था, जहां पैर फिसल जाने वह नदी में गिर गया । हादसे में कृष्णा की डूबकर मौत हो गयी। पोस्टमॉर्टम कराये जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
वहीं, तरैया थाना क्षेत्र के पोखरेडा पंचायत के लौवां गांव के रामायण मोड़ से समीप बाढ़ के पानी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी । मृतक का शव स्थानीय ग्रामीणों ने पानी से बाहर निकाल लिया है। मृतक की पहचान नहीं की जा सकी है।