सारण में सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति की मौत
बिहार में सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति की मौत हो गई;
छपरा। बिहार में सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को यहां बताया कि बुधवार की देर रात जिले के नगर थाना क्षेत्र के मौना मुहल्ला निवासी चंदन ओझा और राजीव कुमार, गड़खा थाना क्षेत्र से एक गृह प्रवेश के भोज से मोटरसाइकिल से वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान पहाड़पुर गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 722 पर खड़े ट्रक में मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दोनों लोग घायल हो गए।
सूत्रों ने बताया कि घायलों को छपरा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवो को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।