सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत
बिहार में सीतामढ़ी जिले के पुपरी थाना क्षेत्र में हरदिया तालाब के निकट सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी।;
By : एजेंसी
Update: 2020-02-29 13:12 GMT
सीतामढ़ी। बिहार में सीतामढ़ी जिले के पुपरी थाना क्षेत्र में हरदिया तालाब के निकट सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग कल रात जा रहे थे तभी अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दोनो व्यक्ति की मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि मृतकों की उम्र 45-50 वर्ष के बीच है और उनकी पहचान नही की जा सकी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।