गुजरात के वडोदरा में कार पेड़ से टकराई, दो लोगों की मौत
गुजरात में वडोदरा जिले के पादरा क्षेत्र में एक कार के पेड़ से टकरा जाने से एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गयी तथा एक बालक घायल हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2021-04-04 17:05 GMT
वडोदरा। गुजरात में वडोदरा जिले के पादरा क्षेत्र में एक कार के पेड़ से टकरा जाने से एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गयी तथा एक बालक घायल हो गया।
पुलिस ने रविवार को बताया कि पादरा-करजण रोड़ पर सरसवणी गांव के निकट एक कार शनिवार की रात अचानक बेकाबू होकर एक पेड़ से जा टकारयी। हादसे में कार सवार महिला की मौके पर मौत हो गयी तथा कार चालक और महिला का पुत्र घायल हो गए।
दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां वडोदरा के तांदलजा निवासी घायल कार चालक झुबेर सु. बनझारा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि बालक अतीक (11) का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। मृतक महिला की पहचान सावली निवासी रेशमाबेन जा. घांची के रूप में की गयी है।
पुलिस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।