बिहार में पिकअप वैन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत

 बिहार में कटिहार जिले के कुरसैला थाना क्षेत्र के चांदपुरा गांव में कल देर रात पिकअप वैन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गया;

Update: 2018-03-31 17:05 GMT

कटिहार।  बिहार में कटिहार जिले के कुरसैला थाना क्षेत्र के चांदपुरा गांव में कल देर रात पिकअप वैन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि तेज रफ्तार पिकअप वैन ने सड़क किनारे बैठे चार लोगों को कुचल दिया और सड़क किनारे खड्ड में पलट गयी। इस दुर्घटना देव नारायण (40) और रघुनाथ (52) की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये।

दुर्घटना के बाद पिकअप वैन का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूत्रों ने बताया कि घायलों को तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News