मेले के दौरान दो लोगों की डूबने से मौत,एक शव बरामद

मध्यप्रदेश - महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित बैतूल जिले में महाशिवरात्रि के मौके पर लगने वाले सालबर्डी मेले के दौरान दो लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई;

Update: 2018-02-15 12:55 GMT

बैतूल। मध्यप्रदेश - महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित बैतूल जिले में महाशिवरात्रि के मौके पर लगने वाले सालबर्डी मेले के दौरान दो लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई।

आठनेर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद कर लिया है, वहीं दूसरे का शव तलाशा जा रहा है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार एक अज्ञात शव कल पानी मे तैरता हुए बरामद हुअा, जिसे निकालकर पोस्टमार्टम के लिए महाराष्ट्र के मोर्शी भेजा गया है।
उसकी पहचान वर्धा जिले के निवासी के तौर पर हुई है, लेकिन उसका नाम नहीं पता चल सका है।
वहीं दूसरा व्यक्ति महाराष्ट्र के ही धामनगांव का निवासी राजेंद्र साहू है, जिसके शव की तलाश की जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों मेले के दौरान नदी में नहाने उतरे थे, लेकिन बहाव तेज होने और भीड़ अधिक होने के कारण बह गए।

आठनेर थाना क्षेत्र के इस इलाके मेलघाट में हर साल शिवरात्रि के मौके पर मेला लगता है, जिसमें बैतूल जिले के अलावा महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं की भी भारी भीड़ जुटती है।

 

Tags:    

Similar News