चार करोड़ 77 लाख के नकली नोट के साथ दो लोग गिरफ्तार
राजस्थान पुलिस ने चार करोड़ 77 लाख रुपये के नकली नोट बरामद कर दो लोगों को आज गिरफ्तार किया;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-19 00:04 GMT
जयपुर। राजस्थान पुलिस ने चार करोड़ 77 लाख रुपये के नकली नोट बरामद कर दो लोगों को आज गिरफ्तार किया।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध, बीएल सोनी ने बताया की सीआईडी अपराध शाखा की स्पेशल टीम एवं थाना माणक चौक पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर चार करोड़ 77 लाख के नकली नोट की बड़ी खेप पकड़ कर खेमचंद (39) और राजेश (19) को गिरफ्तार कर उनसे नकली पिस्टल, एटीएम, सहकारिता के पट्टे, फर्जी सील, मोबाइल फोन भी बरामद किये है। हालांकि ये नोट बच्चों के खेलने वाले चूर्ण नोट जैसे है।
उन्होंने बताया कि प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपियों ने नकली नोट दिखाकर ठगी का काम करना स्वीकार किया है। खेमचंद और राजेश पूर्व में एटीएम चोरी, हत्या, जाली नोट सप्लाई सहित कई गंभीर मामले में गिरफ्तार किए जा चुके है एवं अभी जमानत पर है।