मादक पदार्थ का सेवन करने के मामले में 2 लोग गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के शिवपुरी के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित मानस भवन के पास से आज शाम पुलिस ने मादक पदार्थ का नशा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है;

Update: 2019-12-02 04:00 GMT

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित मानस भवन के पास से आज शाम पुलिस ने मादक पदार्थ का नशा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक राजेंद्र सिंह चंदेल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मानस भवन के पास मादक पदार्थ और प्रतिबंधित दवाओं के इंजेक्शन का उपयोग करते हुए पहाड़ सिंह उर्फ सुल्तान सिंह जाटव तथा आकाश जाटव को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित दवा बेचने वाले फतेहपुर रोड स्थित एक मेडिकल स्टोर के संचालक शुभम जैन को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों को बेचने वालों और नशा करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News