जौनपुर में जमीन के विवाद में दो पक्षों में झगड़ा, एक की मृत्यु

उत्तर प्रदेश में जाैनपुर जिले के शाहजगंज क्षेत्र में जमीन संबंधी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई जबकि सात लोग घायल हो गये;

Update: 2019-06-09 13:02 GMT

जाैनपुर। उत्तर प्रदेश में जाैनपुर जिले के शाहजगंज क्षेत्र में जमीन संबंधी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई जबकि सात लोग घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शनिवार देर रात शाहगंज क्षेत्र के शेखवलिया गांव में रामदयाल और विजय बिंद पक्ष के लोगों के बीच जमीन संबंधी विवाद को लेकर एक दूसरे पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया । इस घटना में गंभीर रुप से घायल 42 वर्षीय रामदयाल बिंद की मृत्यु हो गई जबकि सात लोग घायल हो गये । 

उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भेज दिया गया है। पुलिस ने इस सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

Full View

Tags:    

Similar News