लापरवाही बरतने पर दो अधिकारी निलंबित
मध्यप्रदेश के सागर जिले के दो अधिकारियों को शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में निलंबित कर दिया गया है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-08-26 10:54 GMT
सागर । मध्यप्रदेश के सागर जिले के दो अधिकारियों को शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में निलंबित कर दिया गया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर दीपक सिंह ने शासकीय कार्य में लापरवाही एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का पालन नहीं करने के कारण कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी बण्डा, शाहगढ सुनील वर्मा तथा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राहतगढ़ सुश्री पलक खरे को कल निलंबित कर दिया।