मौलाना साद की जांच में जुटे दो और पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

निजामुद्दीन बस्ती स्थित मरकज तबलीगी जमात मुख्यालय अमीर मौलाना मो. साद कांधलवी और उनके साथियों के खिलाफ जांच कर रही दिल्ली पुलिस अपराध शाखा की टीम में दो और जवान कोरोना पॉजिटिव निकले हैं;

Update: 2020-05-02 02:04 GMT

नई दिल्ली। निजामुद्दीन बस्ती स्थित मरकज तबलीगी जमात मुख्यालय अमीर मौलाना मो. साद कांधलवी और उनके साथियों के खिलाफ जांच कर रही दिल्ली पुलिस अपराध शाखा की टीम में दो और जवान (एक हवलदार और एक सिपाही) कोरोना पॉजिटिव निकले हैं।

इससे पहले भी इस टीम के दो पुलिसकर्मी कोरोना पीड़ित निकल चुके हैं। आईएएनएस को यह जानकारी अपनी पहचान उजागर न करने की शर्त पर क्राइम ब्रांच के ही एक सदस्य ने बताई।

सूत्रों के मुताबिक, यह हवलदार और सिपाही दो-तीन दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। अपने इन कोरोना पॉजिटिव साथियों के चलते 10-12 अन्य साथी कर्मचारियों को भी होम क्वारंटाइन होना पड़ा है।

Full View

Tags:    

Similar News