पंजाब में कोरोना संक्रमण से दो और मरीजों की मौत
पंजाब में कोरोना महामारी के बढ़ते कहर के चलते आज दो और मरीजों की अमृतसर के सिविल अस्पताल में मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-08 16:31 GMT
चंडीगढ़ । पंजाब में कोरोना महामारी के बढ़ते कहर के चलते आज दो और मरीजों की अमृतसर के सिविल अस्पताल में मौत हो गयी । इसके साथ राज्य में अब तक मरने वालों की संख्या 53 तक पहुंंच गयी है ।
अमृतसर से मिली जानकारी के अनुसार दोनों मरीजों की पिछले कई दिनों से तबीयत खराब चल रही थी और दोनों वेंटीलेटर पर थे । आज सुबह दोनों की हालत बिगड़ गयी और दोनों की मौत हो गयी । इनकी पहचान अर्जुन कुमार तथा सतपाल शर्मा के रूप में की गई है । ये दोनों की उम्र लगभग 60 वर्ष थी और अमृतसर शहर के रहने वाले थे ।
पिछले चौबीस घंटों में भी कोरोना संक्रमण के दो अन्य मरीजों की मौत हो गयी ।