मुजफ्फरनगर में दो और मिले कोरोना पॉजिटिव, संख्या हुई 54

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में मंगलवार को तीन और नए कोरोना संक्रमित मरीज के मिलने से जिले में कोविड-19 से प्रभावित लोगों की संख्या 54 हो गयी।;

Update: 2020-06-02 14:16 GMT

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में मंगलवार को तीन और नए कोरोना संक्रमित मरीज के मिलने से जिले में कोविड-19 से प्रभावित लोगों की संख्या 54 हो गयी।

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. आज ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मुजफ्फरनगर के दाल मंडी क्षेत्र में कोरोना पाॅजिटिव पाई गई महिला के परिवार में तीन और लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है। इनमें उसका पति और दो बच्चे शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि महिला एवं उसके परिजनों के पाॅजिटिव मिलने के बाद अब जिले में कुल सक्रिय कोरोना पाॅजिटिव की तादाद 54 हो गई है।
 

3 positive cases of an earlier covid positive lady patient- husband and 2 children from existing hotspot dal Mandi area. Total cases in Muzzaffarnagar : 54.

— Selvakumari Jayarajan (@jselvakumari) June 2, 2020

 

Full View

Tags:    

Similar News