जम्मू में दो और डेंगू मरीजों की मौत

केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के एक अस्पताल में उपचार के दौरान डेंगू से पीड़ित दो और मरीजों की जान जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर नौ हो गयी है;

Update: 2022-10-29 03:34 GMT

श्रीनगर। केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के एक अस्पताल में उपचार के दौरान डेंगू से पीड़ित दो और मरीजों की जान जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर नौ हो गयी है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती दो मरीजों की गुरुवार शाम मौत हो गई। उन्होंने कहा कि जिले में डेंगू के 57 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई।

मलेरिया विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “प्रदेश में डेंगू के अब तक कुल 4,870 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से अभी तक नौ मरीजों की जान जा चुकी है।”

उन्होंने कहा कि कल राज्य के जम्मू जिले से 46, सांबा से तीन, कठुआ में छह, उधमपुर से छह मरीज डेंगू से पीड़ित पाए गए हैं।

अधिकारी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या में कमी आयी है और सर्दियों के मौसम में डेंगू के मामलों में कमी आने की संभावना है।”

Full View

Tags:    

Similar News