हिमाचल में कोरोना से दो और मौत, मृतक संख्या पांच पहुंची
हिमाचल प्रदेश में यहां आईजीएमसी अस्पताल और मंडी के नेरचैक स्थित सरकारी अस्पताल में दो महिलाओं की कोरोना के कारण मौत होने से राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या अब पांच पहुंच गई;
शिमला । हिमाचल प्रदेश में यहां आईजीएमसी अस्पताल और मंडी के नेरचैक स्थित सरकारी अस्पताल में दो महिलाओं की कोरोना के कारण मौत होने से राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या अब पांच पहुंच गई है।
हमीरपुर जिला निवासी कोरोना पॉजिटिव 72 वर्षीय एक महिला की यहां आईजीएमसी अस्पताल में रविवार देर रात मौत हो गई थी। यह महिला भी गुर्दें तथा हृद्य रोग से पीड़ित थी। महिला का पति भी कोरोना संक्रमित है। उसे हमीरपुर के भोटा से मंडी के नेरचैक स्थित अस्पताल में भर्ती किया गया है। उसकी हालत भी गंभीर बताई जाती है। प्रदेश में कोरोना से यह चौथी मौत थी। उधर, मंडी के नेरचैक स्थित अस्पताल में भर्ती कोरोना पीड़ित एक और महिला ने आज सायं दम तोड़ दिया। मंडी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. जीवानंद चैहान ने यह पुष्टि करते हुये बताया कि रत्ती निवासी यह महिला मरीज भी गुर्दा रोग से पीड़ित थी तथा गत 20 मई से अस्पताल में भर्ती थी। उसका डायलिसिस चल रहा था।
प्रदेश में सोमवार को कोराना संक्रमण के 14 नए मामले आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 218 तथा सक्रिय मामले 146 हो गये हैं। सक्रिय मरीजों का राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। राज्य में अब तक 62 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि पांच की मौत हुई है।
शिमला जिला उपायुक्त अमित कश्यप के अनुसार मुम्बई से गत 18 मई को रेलगाड़ी से लौटे सात सात लोगों को देहा में क्वारंटीन किया गया था। इनमें से तीन युवकों की कोरोना जांच रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। ये सभी शिमला जिले के चौपाल निवासी है और इन्हें अब ईलाज के लिये कोविड केंद्र मशोबरा भेजा गया है। हमीरपुर जिले में एक 25 वर्षीय एक युवती कोरोना संक्रमित पाई गई है। कांगड़ा जिले में दो लोग कोरोना पाॅजिटिव आए है। ये लोग धाद के रहने वाले है और अहमदाबाद से लौटे थे।
राज्य में अभी तक 36984 कोरोना संदिग्धों को निगरानी में रखा गया है जिनमें से 12085 लोग 28 दिन की अवधि पूरी कर चुके है और वर्तमान में 24899 लोग निगरानी में है। उन्होंने बताया कि 28334 लोगों के कोरोना के सैम्पल लिये जा चुके हैं जिनमें से 27420 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है।